Lucknow: बीच बाजार तलवार लेकर साड़ी कारोबारी को दौड़ाया, क्रॉस FIR दर्ज

0
5

Lucknow News: साड़ी कारोबारी ने अतीक अहमद के करीबी रहे नियाज गाजी व अन्य लोगों पर जानलेवा हमला कर मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सहाअतगंज निवासी नीरज तिवारी ने साड़ी कारोबारी व अन्य पर अपना पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवा दिया है।फिलहाल दोनों पक्षों की एफआईआर लिख कर पुलिस जांच में जुटी है।

साड़ी कारोबारी ने लगाया ये आरोप

लखनऊ के चौक इलाके में माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे नियाज गाजी व अन्य युवकों के खिलाफ चौक थाने में एक साड़ी कारोबारी जफरूल इस्लाम ने जानलेवा हमले और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। नियाज गाजी ने पीड़ित जफरुल इस्लाम से मारपीट करते हुए उसे बीच बाजार में तलवार लेकर दौड़ा लिया।

तलवार के वार से वह बाल- बाल बच गए। इस दौरान नियाज गाजी के एक साथी ने जफरुल इस्लाम चेन लूट ली। आरोपियों ने रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने बताया कि नियाज गाजी इलाके में खुद को अतीक अहमद का दाहिना हाथ बताकर रंगदारी मांगता है। इसके बलबूते वह सबको धमकाता है।

साड़ी कारोबारी जफरुल इस्लाम व अन्य के खिलाफ भी FIR

सहादतगंज निवासी नीरज तिवारी ने चौक थाने में दी गई तररीर में बताया है कि वह 25 जनवरी को शाम 4ः30 पर चौक के पुरानी सब्जी मंडी गया था। उसके साथ नायाब हुसैन भी था। एफआईआर के अनुसार वहीं पर नीरज की मुलाकात फैनू और उनके भाई जफरुल इस्लाम से हुई। नीरज ने वहीं पर उनसे अपने पांच हजार रूपये मांगे। उसने उन्हें बताया कि उसे पैसों की जरूरत है। इस पर तीसरे भाई कल्लू ने नायाब हुसैन और नीरज तिवारी को गाली देना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर तीनों भाई मार-पीट पर उतर आए। उन्होंने मुझे चौक इलाके में दुबारा दिखाई देने पर हाथ-पैर काट देने की धमकी दी। साथ ही दोनों को जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया।

दोनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि दोनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी वैधानिक कार्रवाई करनी होगी उसे की जाएगी।

(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)