लखनऊः राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित आंबेडकर पार्क में बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से एक हाथी के दांत और सूंड टूट कर गिर गये। क्षतिग्रस्त हाथी की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा, जहां हाथी को स्थापित किया गया था, वहां फर्श पर छह इंच चौड़ा छेद हो गया है।
राजधानी लखनऊ में गुलाबी पत्थर से बना यह प्रसिद्ध पार्क 107 एकड़ में फैला हुआ है। स्मारक का निर्माण राजस्थान के लाल बलुआ पत्थर से किया गया है। चांदनी रात में यह पार्क दूधिया रोशनी से नहाया हुआ नजर आता है। बता दें कि इस पार्क का निर्माण साल 2008 में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने करवाया था। इस पार्क को लखनऊ की शान कहा जाता है।
आंबेडकर पार्क में ऐसे कुल 78 हाथी हैं। इन हाथियों की कुल लागत 36 करोड़ रुपये थी। राजधानी लखनऊ के कांशीराम पार्क में 30 हाथियों की मूर्तियां हैं, जिनकी कुल लागत 17 करोड़ रुपये है। मेमोरियल कमेटी की प्रवक्ता भावना सिंह के मुताबिक हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह मिली।
ये भी पढ़ें..तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर आएंगे दिल्ली के CM केजरीवाल, कई…
इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उधर, अंबेडकर पार्क के कर्मचारियों ने बताया कि बिजली गिरने से हाथी संख्या 52 का सूंड समेत अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सूंड का आधा भाग टूट चुका है। बिजली का झटका इतना तेज था कि ग्रेनाइट फर्श का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और एक जगह बड़ा छेद भी हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)