Home उत्तर प्रदेश Lucknow News: हापुड़ घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर...

Lucknow News: हापुड़ घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

advocates-protest

Lucknow News: लखनऊः हापुड घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता मुख्यमंत्री आवास जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद हापुड में पुलिस पर हुए लाठीचार्ज तथा विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में आज राज्य के वकील हड़ताल पर हैं। वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतला दहन किया गया।

पुलिस ने वकीलों को हजरतगंज की ओर से मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से भी रोका। अधिवक्ता पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वास्थ्य भवन से परिवर्तन चौराहे की ओर निकले। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इस घटना के लिए गठित जांच कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों को शामिल किया जाना चाहिए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। गौरतलब है कि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि हाई कोर्ट बार के अधिवक्ता हापुड की घटना से चिंतित और गुस्से में हैं।

ये भी पढ़ें..खेतों में अमृत बनकर गिरी बारिश की बूंदें, अन्नदाताओं के चेहरों…

हापुड में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज तथा विभिन्न जनपदों में अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में प्रदेश के सभी अधिवक्ता आज हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी जिले में कहीं भी न्यायिक कार्य नहीं होगा। इसके बाद लखनऊ समेत कई जिलों में वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आगामी त्योहार और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि हापुड जिले में हुई घटना के संबंध में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुलझाने के लिए बार काउंसिल से बात कर शांतिपूर्ण समाधान निकाला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version