Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसी ने भाई-बहन को मारी...

लखनऊ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसी ने भाई-बहन को मारी गोली

लखनऊः राजधानी लखनऊ (Lucknow) के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में गाड़ी खाड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए। उधर मामले की जानकारी मिलते ही ठाकुरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस हमलावर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

भाई बहन को लगी गोली

पुलिस को दी तहरीर के मुताबकि दौलतगंज निवासी हरिप्रसाद सुबह मंदिर से आते समय उन्होंने देखा कि पड़ोसी घर से गाड़ी निकाल रहा था। पड़ोसी ने उनके घर के समाने गाड़ी खड़ी कर दी। वहीं गाड़ी हटाए जाने को लेकर बेटे मोनू से उसका झगड़ा शुरू हो गया।

आरोप है कि हरिप्रसाद के परिजनों ने विरोध किया तब पड़ोसी बदसुलूकी कर गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं वह घर से पिस्टल ले आया और फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने करीब पांच से छह राउंड फायरिंग की। साथ ही आरोपी के घर वालों ने उनके घर में तोड़फोड़ की।

ये भी पढ़ें..Lucknow: राजधानी में सिरफिरे पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चाकू से गोदा, कैमरे में कैद हुई वारदात

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस गोलीबारी में बेटा मोनू और बेटी मानसी जख्मी हो गई। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी भाई-बहन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक, दौलतगंज में शुक्रवार सुबह गाड़ी खड़ी करने को देकर दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की गई। गोली लगने से मोनू और उसकी बहन मानसी घायल हुई है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें