Murder in Lucknow: लखनऊः राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को दिनदहाड़े लूटपाट के दौरान एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर खुलासे के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा नफीस फातिमा गाजीपुर के शक्तिनगर इलाके में स्थित एफएम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहती थीं। बुधवार को तीन युवक महिला के घर पहुंचे और कमरे में घुसकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद युवकों ने घर में लूटपाट भी की। बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस गश्त पर सवाल उठ रहे हैं। घटना को लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी गुस्से में हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस उपायुक्त उत्तरी एस.एम. कासिम आब्दी ने बताया कि यहां पति-पत्नी अकेले रहते हैं। इन दिनों नफीस फातिमा के पति बाहर गये हुए हैं।
ये भी पढ़ें..UP News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हर स्तर पर…
बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे नफीस के घर तीन युवक पहुंचे। जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, उन्होंने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया और घर से सामान लूट लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़ी महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं। इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)