Lucknow: प्रिंस काॅम्प्लेक्स की चौथी मंजिल में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

0
26
fire

लखनऊः प्रदेश की राजधानी के हजरतगंज में प्रिंस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर गुरुवार को भीषण आग लग गई। कोचिंग सेंटर्स, ऑफिस, एक सिनेप्लेक्स और कई दुकानों वाले कॉम्प्लेक्स में आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कॉम्प्लेक्स में एक एंट्रेस है, लेकिन फायर एजिग्ट्स नहीं है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को करीब दो घंटे का समय लगा।

राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। कोचिंग सेंटरों के सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रिंस कॉम्प्लेक्स हजरतगंज के केंद्र में स्थित है, जो शहर का मुख्य केंद्र है। इससे पहले, 5 सितंबर को इलाके के एक होटल में भीषण आग लगी थी। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी व्यावसायिक भवनों को फायर ऑडिट प्राप्त करने के आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें..Sidharth Malhotra और Kiara Advani जल्द करेंगे शादी, इस जगह लेंगे…

लोगों का कहना है कि यहां अग्निशमन की कोई भी व्यवस्था नहीं है। बिल्डिंग के ऊपर बिजली के तारों का जाल फैला हुआ है। जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से यहां आग लगी है। गनीमत रही कि आग सुबह के समय लगी जब अधिकतर दुकानें बन्द थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मार्केट में सुरक्षा मानकों में कमी मिली है और उसकी जांच की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…