उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़

Lucknow Rain: लखनऊ समेत इन जिलों में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

Lucknow Rain, लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम खराब है। वहीं की राजधानी लखनऊ में शनिवार से रूक-रूककर हो रही बारिश के बाद रविवार को भी तेज बारिश हुई। बारिश के साथ कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है। लखनऊ के अलावा कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश और हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है।

कई जिलों में बारिश हुई ओलावृष्टि

बता दें कि रविवार को लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बारिश हुई। लखनऊ, बांदा, सहारनपुर, कानपुर, रायबरेली, गोरखपुर, मेरठ, बरेली आदि जिलों में रूक-रूककर बारिश व ओले गिरने की खबर है। बारिश के साथ प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि लोगों को अपने घर में ही रहना चाहिए। उधऱ चिकित्सकों ने बेमौसम बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी है। भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि बेमौसम बारिश में भीगने से कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि खासकर बच्चों को भीगने से बचाना चाहिए। ये भी पढ़ें..World Obesity Day: स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 4 मार्च को मनाया जाता है विश्व मोटापा दिवस

इन जिलें में बिजली-ओलावृष्टि का अलर्ट

लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, वाराणसी, कुशीनगर,अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, संत रविदासनगर, मुरादाबाद व आसपास समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)