Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: होटल में मिली युवती की लाश, प्रेमी हिरासत में, कथित भाई...

Lucknow: होटल में मिली युवती की लाश, प्रेमी हिरासत में, कथित भाई फरार

लखनऊः राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में मंगलवार को युवती की लाश बरामद की गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवती के प्रेमी को हिरासत में लिया है। युवती दो दिन से प्रेमी और कथित भाई के साथ होटल में ठहरी हुई थी। घटना के बाद से कथित भाई मौके से फरार है। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटना के संबंध में बताया कि होटल जस्ट इन-9 के कमरा नम्बर 924 से एक युवती की लाश मिली है। मृतका की पहचान बैग में मिले आधार कार्ड से बासमंडी के गुरुद्वारा रोड निवासी चंद्रा त्रिपाठी के रूप में हुई है।

पूछताछ में होटल के स्टॉफ से पता चला है कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी निवासी नितिन द्विवेदी के साथ यहां पर आयी थी। वो कमरा नम्बर 901 में ठहरी थी। सोमवार शाम सुलतानपुर निवासी एक युवक होटल में आया, जिसने यह बताया कि वो युवती का भाई है। युवती उसे लेकर कमरा नम्बर 924 में चली गई जबकि उसका प्रेमी 901 में रुका हुआ था। मंगलवार को प्रेमी नितिन ने चंद्रा को कई कॉल की, लेकिन जब उसका फोन नहीं उठा तो उसने कथित भाई से पूछा। उसने बताया कि वह बाथरुम में है। काफी देर हो गई जब उसकी चंद्रा से बात नहीं हुई तो वह कमरे में पहुंचा तो देखा कि उसका कथित भाई गायब है और बाथरूम का दरवाजा भीतर से बंद है। उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, जब नहीं खुला तो होटल कर्मचारियों को बुलवाया।

ये भी पढ़ें..तेलंगाना सरकार ने की नए संसद भवन का नाम डाॅ आम्बेडकर…

इस दौरान शक होने पर होटलकर्मियों ने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बाथरूम में चंद्रा का शव पड़ा है। नितिन को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि चंद्रा इंदिरानगर में एक पेइंग गेस्ट हॉस्टल में रहती थी। उसके परिवार में कोई नहीं है। हॉस्टल के कर्मचारियों को बुलाया गया है। प्रेमी नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें