लखनऊः राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र अन्तर्गत जिमखाना क्लब के आवासीय परिसर के बाथरूम में सोमवार को एक युवती ने खुद को आग लगा लिया। जब तक लोग वहां पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवती को बाहर निकाला, तब उसकी उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के रहने वाले देवी प्रसाद लगभग 25 सालों से कैसरबाग स्थित अवध जिमखाना क्लब के परिसर में बने आवासीय मकान में परिवार के साथ रहते हैं।
वह जिमखाना क्लब में नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार सुबह उनकी बेटी सीमा (29) ने आवासीय परिसर के एक बाथरूम में खुद को बंद कर लिया और फिर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ आग लगा लिया। युवती की चीख-पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी। बाथरूम से आग की तेज लपटें निकल रही थी। लोगों की घटना की सूचना पुलिस को दी और काफी मशक्कत के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवती को वहां से बाहर निकला। लेकिन तब तक युवती ने दम तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: बालू कारोबारियों पर ED का शिकंजा, धनबाद व हजारीबाग में…
हालांकि युवती ने आग क्यों लगाई। यह सवाल अभी भी सभी लोगों को परेषान कर रहा है। इस सवाल का जवाब युवती के परिजनों के पास भी नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के अनुसार कैसरबाग थाना स्थित जिम खाना क्लब के सर्वेंट क्वाटर के बाथरूम में युवती ने आग लगाकर खुदकुषी कर ली है। युवती ने आखिर यह कदम क्यों उठाया है, इसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)