लखनऊ के होटल Levana में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 18 घायल, अभी भी कई फंसे

57

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के लेवाना होटल में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की कर्मचारियों और मेहमानों समेत कई लोग झुलस गए। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। दमकल विभाग के कर्मियों ने होटल के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए शीशे तोड़े।

ये भी पढ़ें..Teachers day: देश के 46 शिक्षकों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति, पीएम मोदी विजेताओं से करेंगे बातचीत

वहीं कमरों में धुआं भर जाने से दो लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस दौरान 18 लोगों को निकाला गया जबकि अभी भी अंदर कई लोग फंसे हुए हैं। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। आग में झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल भेजा गया है। दरअसल होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। आग कैसे लगी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जिला प्रशासन से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी औऱ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य को शीघ्रता से संपन्न किया जाए। फिलहाल अभी तक जनहानि की कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। वहीं राहत और बचाव कार्य के बीच होटल के अंदर फंसे गेस्ट जो धुएं की वजह से परेशानी झेल रहे हैं उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक होटल में कुल 30 कमरे हैं, इनमें से 18 कमरों में लोग थे। 30 से 35 लोग कमरों में मौजूद थे। पहली मंजिल पर बैंक्वट हॉल है। यहां कई लोग थे। कई लोग सुबह होटल से निकल गए थे। जिससे वह मच गए नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)