Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ रोजगार मेले में पहुंची 48 कंपनियां, 503 छात्रों का हुआ चयन

लखनऊ रोजगार मेले में पहुंची 48 कंपनियां, 503 छात्रों का हुआ चयन

 Lucknow Employment Fair 48 companies reached provide employment to youth

Lucknow Employment Fair : राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से 48 कंपनियां कुशल युवाओं को रोजगार देने के लिए आईं। इस दौरान 503 युवाओं को नौकरी के ऑफर मिले। युवाओं को अधिकतम 40 हजार रुपये वेतन के साथ अन्य महत्वपूर्ण भत्ते भी दिए गए।

एमए खान ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन

इस रोजगार मेले का उद्घाटन ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एवं सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवा योजना कार्यालय एमए खान ने किया। उन्होंने उपस्थित सभी कंपनियों को धन्यवाद दिया और चयनित युवाओं को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले संयुक्त निदेशक भगवत दयाल के आकस्मिक निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें-UP Board Exam Date Sheet 2024: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें पूरी डेटशीट

  21 दिसंबर को होगा रोजगार दिवस का आयोजन

प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले, आईटीआई एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ द्वारा आमंत्रित 48 कंपनियों के कुल 503 अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये से 40 हजार रुपये प्रति माह तक वेतन एवं अटेंडेंस अवार्ड, निःशुल्क कैंटीन एवं निःशुल्क जैसी अन्य सुविधाएं दी गईं। सुविधाओं के साथ नौकरी के ऑफर दिए गए।

उन्होंने बताया कि रोजगार से वंचित अभ्यर्थी 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में भाग ले सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी हिमांशु एवं प्रज्ञा त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक निर्भय कुमार सिंह एवं कामराज वर्मा उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें