लखनऊ: राजधानी की पुलिस ने कल 24 अक्टूबर के लिए दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के रूट तय कर दिए हैं। किसी को परेशानी न हो और रास्ते में जाम की समस्या से बचा जा सके इसके लिए राजधानी के यातायात विभाग ने कमर कस ली है। कल यानी 24 अक्टूबर को यातायात की व्यवस्था निम्न रहेगी। वहीं डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि फिलहाल डायवर्जन कल तक के लिए रहेगा लेकिन अगर कुछ दुर्गा पूजा समितियां कल मूर्ति विसर्जन न करके 25 को करती हैं तो इसी डायवर्जन को 25 तक जारी रखा जा सकता है या फिर कोई अन्य अस्थायी रूट मैप तय किया जा सकता है।
अयोध्या की बसों का होगा डायवर्जन
24 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से अयोध्या की तरफ से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को कमता तिराहे से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य स्थान समतामूलक, गाँधी सेतु पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील, क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई होते हुए कैसरबाग आ-जा सकेंगी। वहीं सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली रोडवेज सिटी बसें मडियाव, पुरनिया डालीगंज रेलवे क्रासिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल, सीडीआरआई होते हुये कैसरबाग जायेगी तथा वापसी में बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक होकर उपरोक्तानुसार होगा।
पुराने लखनऊ के इन रूटों पर विशेष ध्यान
पुराने लखनऊ में यातायात आम दिनों में ही बहुत ज्यादा रहता है इसलिए यहां पर विशेष ध्यान दिया गया है। चौक, शाहमीना तिराहा, डालीगंज पुल, कैसरबाग की ओर से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे सुभाष चौराहा होकर नहीं जा सकेगा, यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील, सहारागंज या संकल्प वाटिका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। डालीगंज पुल इक्का ताँगा स्टैण्ड से आने वाला यातायात गोमती नदी बचा होका झूलेलाल पार्क की ओर जाने की मनाही होगी। यह यातायात गोमती नदी पुल पार कर डालीगंज पुल या आईटीएचौराहा की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
यह भी पढ़ें-Dussehra 2023: मोरहाबादी मैदान में जलेगा 70 फीट का रावण, रिमोट से होगा दशानन का दहन
इन मार्गों पर मनाही
वहीं टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से सामान्य यातायात को परिवर्तन चौक की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी। यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा या सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध, चिरबाझील होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। अलीगंज इलाके से निराला नगर होते हुए आने वाले ट्रैफिक को आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान सेतु होते हुए सुभाष चौराहा की ओर आने की मनाही होगी। यह यातायात आईटी चौराहा से बायें दाहिने मुड़कर समधर पेट्रोल पम्प होते हुए निशातगंज डालीगंज पुल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा। राजधानी के सबसे व्यस्त रहेने वाले चौराहे हजरतगंज चौराहा एवं परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहा से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेन्ज, सीडीआरआई, डालीगंज पुल या क्लार्क अवध, चिरैयाझील से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
हनुमान सेतु नदवा बन्धा तिराहे से दवा बन्धा रोड झूलेलाल पार्क की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आईएटी) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। महाराणा प्रताप चौराहे से डिबेट रोड बंगाली क्लब की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात बलिंग्टन चौराहा या बास मण्डी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। सामान्य यातायात हेतु प्रदान किये गये डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्वुलेन्स, शव बाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस शोभा यात्रा के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर- 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
(रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान, लखनऊ)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)