Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: गोमती नदी में गिरे मासूम बच्चे का मिला शव, परिजनों ने...

Lucknow: गोमती नदी में गिरे मासूम बच्चे का मिला शव, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

lucknow-river-front

लखनऊः राजधानी के हजरतगंज इलाके के रिवर फ्रंट (River Front) पर मंगलवार को खेलते हुए नदी में गिरे नौ साल के बच्चे का शव बुधवार दोपहर को एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया है। मां ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि सूचना के काफी देर बाद टीम यहां पर पहुंची। पुलिस तो पहुंची, लेकिन अपने साथ गोताखोर नहीं लाई। अगर समय पर गोताखोर आ जाते तो शायद उनका बेटा बच जाता।

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरनगर बस्ती द्वितीय में रिक्शा चालक संतोष अपनी पत्नी पार्वती, बेटे राज (09), युगराज (05) और बेटी राशि (01) के साथ रहता है। पार्वती ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास बेटे राज को लेकर गोमती नगदी किनारे कपड़े धोने गई थी। उसका बेटा बच्चों के साथ रिवर फ्रंट (River Front) की रेलिंग के पास खेल रहा था। अचानक पैर फिसलने से उसका बेटा नदी में जा गिरा। बच्चे के नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस पहुंची।

ये भी पढ़ें..Deepak Boxer: दिल्ली लाया गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर, मैक्सिको से…

स्थानीय गोताखोरों के साथ ही पीएसी की फ्लड यूनिट के रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन काफी जदोजहद के बाद कोई सफलता नहीं मिली। गोतोखोर रात में जाल डालकर भी तलाशते रहे, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। इसके बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। टीम ने कड़ी मेहनत के बाद बुधवार दोपहर मासूम राज का शव नदी से बरामद कर लिया। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें