Home उत्तर प्रदेश Lucknow: चलती कार में कपल ने पार की रोमांस की सारी हदें,...

Lucknow: चलती कार में कपल ने पार की रोमांस की सारी हदें, वीडियो वायरल

couple-romance-on- sunroof-in-moving-car

Couple Romance Car Sunroof Video Viral: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर में बारिश के दौरान युवती से अभद्रता की घटना के बाद इलाके में एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यह 1090 चौराहे के करीब प्रेमी युगल चलती कार में खुल्लम-खुल्ला आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आए। वहीं सनरुफ खोल कर अभद्र हरकत कर रहे प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल गोमतीनगर पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। हालांकि ‘इंडिया पब्लिक खबर’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

चलती कार में पार की सरी हदें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी युगल ने चलती कार अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। वायरल वीडियो में एक प्रेमी युगल लखनऊ के 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री चौराहे के बीच कार की छत खोलकर अश्लील हरकते कर रहा है। वीडियो में प्रेमी युगल कार की छत पर रोमांस करता नजर आ रहा है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ेंः- Lucknow: लखनऊ में बीच सड़क पर महिला ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

Lucknow में महिला के साथ अभद्रता

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लखनऊ में एक महिला से अभद्रता का मामला सामने आया था। यह घटना भी गोमती नगर थाने के अंतर्गत हुई थी। दरअसल, लखनऊ में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया था। ताज होटल के पास सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से गुजर रहे एक युवक-युवती से बदसलूकी की।

बदमाशों ने बाइक सवार युवक-युवती पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे। पानी के छींटे और बाइक खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक-युवती बाइक से गिर गए। इस दौरान युवती को छूने की भी कोशिश की गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। बाद में की गई कार्रवाई में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version