लखनऊः उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े निवेश के लिए होने जा रहे भूमि पूजन समारोह (GBC-4) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर लाने का ये भव्य आयोजन कई मायनों में बेहद खास होने वाला है। 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस मुख्य समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी शुभारंभ करेंगे।
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 (GBC-4) को लेकर शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने GBC-4 के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने खासतौर पर अधिकारियों से प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आने-जाने और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मुख्य हॉल और मंच का निरीक्षण किया।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। करीब एक साल बाद 19-21 फरवरी के बीच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपतियों सहित दुनिया भर से 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें..CM Yogi ने जीबीसी-4 की तैयारियों का लिया जायजा, पीएम मोदी समेत तमाम VIP होंगे शामिल
14,000 से ज्यादा परियोजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के जरिए राज्य में 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ रुपये की 14 हजार 537 परियोजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार हैं। इनमें 500 करोड़ रुपये की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ रुपये की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ रुपये की 4 हजार 577 परियोजनाएं, 1 से 10 करोड़ रुपये की अधिकतम 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं। सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी। कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 पूरे राज्य के साथ-साथ प्रत्येक जिले में औद्योगिक विकास को एक नई गति प्रदान करेगी।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने पिछले वर्ष फरवरी माह में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का भव्य आयोजन किया था। इस आयोजन के महज एक साल के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को धरातल पर लाने का दावा कर रही है। इससे 34 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे और 14,000 से अधिक परियोजनाएं क्रियान्वित होंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)