Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: लामार्टिनियर स्कूल के 12वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत,...

Lucknow: लामार्टिनियर स्कूल के 12वीं के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप

लखनऊः राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित स्कूल लामार्टिनियर स्कूल से एक बार फिर हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। यहां कक्षा 12 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। छात्र की मौत की खबर मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्र की मौत की जानकारी होने पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों की छुट्टी कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में स्थित लामार्टिनियर स्कूल के कक्षा 12 के छात्र यश सक्सेना की हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक बच्चे की तबियत कुछ दिन पहले से ही खराब थी। वह स्कूल भी नहीं आ रहा था। छात्र यश सक्सेना को आज सुबह हार्ट अटैक पड़ा। हार्ट अटैक पड़ने के बाद छात्र को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने छात्र को बचाने की फरसक कोशिश की। लेकिन छात्र की जान नहीं बचा सके। छात्र की मौत की सूचना मिलने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य सीए मेकफाॅरलैण्ड ने तत्काल काॅलेज में अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सी.ए.मैकफारलैंड की तरफ से पत्र जारी कर सभी अभिभावकों को बच्चों को घर वापस ले जाने के लिए कहा गया। हालांकि पत्र में मौत की जगह और कारण की जानकारी नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें..RPSC Lecturer Sanskrit Education: स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड…

वहीं छात्र की मौत के बाद सहपाठी छात्रों में शोक की लहर दौड़ गयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लामार्टिनियर काॅलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में कक्षा 8 के छात्र राहुल श्रीधर की मौत हो गयी थी। इस घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें