लखनऊः रकाबगंज चौराहे का नाम बदला, पर राहगीरों की किस्मत नहीं, दिन भर बनी रहती है जाम की स्थिति

0
135

लखनऊः महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम कार्यकारिणी में नाम बदला। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कांनून मंत्री बृजेश पाठक ने लोकार्पण किया। नाम तो बदल गया, लेकिन नही बदली तो यहां की बदहाली। पहले की तरह जाम और अतिक्रमण आज भी यहां से गुजरने वाले राहगीरों के जी का जंजाल बनी हुई है।

ये भी पढ़ें..लखनऊ में बदमाशों के निशाने पर ज्वैलर्स, दिन-दहाड़े हो रही घटनाएं खोल रहीं पुलिस की पोल

जिम्मेदारों ने ही किया अतिक्रमण 

रकाबगंज चौराहे के फुटपाथ पर सिर्फ पटरी दुकानदारों, ई-रिक्शा चालकों व ठेले वालों ने ही नहीं, बल्कि पुलिस विभाग ने भी अतिक्रमण कर रखा है। यहां फुटपाथ पर ही पांडेयगंज चौकी बनाई गई है। अगर पुलिस ही अतिक्रमण करने पर उतारू हो, तो वह किसी और को क्या रोकेगी।

रविवार की बाजार बनी आफत

नादान महल रोड पर लगने वाली रविवार की बाजार में इतनी भीड़ होती है कि पैदल चलना दुश्वार होता है। 5 फीट चौड़ी सड़क अतिक्रमण के चलते महज 3 फीट की ही रह गई है।

वाहन स्टैंड बने तो बने बात

एक अनुमान के मुबाबिक, यहियागंज और नादान महल रोड के दोनों तरफ करीब 2,000 से ज्यादा दुकानें हैं। इतनी बड़ी बाजार होने के बावजूद यहां पर एक भी स्टैंड नहीं है। गुरूद्वारे पर एक स्टैंड है भी, तो यह अवैध रूप से फुटपाथ को घेरकर चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस स्टैंड में दो पहिया वाहन सड़क पर ही खड़े किए जाते हैं, जिससे जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है। व्यापारियों की मानें तो करीब 2,500 करोड़ का सालाना व्यापार यहां किया जाता है। तमाम जिलों से आने वाले व्यापारी यहां खूब खरीदारी करते हैं।

आज तक नही खुला पार्किंग गेट

अगस्त 2021 को ही नवभारत पार्क और अंडरग्राउंड पार्किंग का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया था, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी इस पार्किंग के गेट आज तक जनता के लिए नहीं खुल पाए हैं। इस पार्किंग के चलने से करीब 250 चारपहिया वाहन और करीब इतने ही दोपहिया वाहन यहां खड़े हो सकते हैं। इससे नादान महल रोड पर बेतरतीब खड़े वाहनों की संख्या घटेगी और जाम की स्थिति से राहत मिलेगी। 

इस रास्ते से गुजरते हैं उपमुख्यमंत्री

रकाबगंज चौराहे से गुरूद्वारा स्टैंड तक तीन थाना क्षेत्र आते हैं- चौक, बाजार खाला और वजीरगंज। उसके बाद भी पुलिस अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, जबकि इसी क्षेत्र में रहने वाले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का आना-जाना लगा रहता है। केवल उपमुख्यमंत्री के आने-जाने के वक्त पुलिस दिखाई देती है अन्यथा पुलिस कहीं नजर नहीं आती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)