Lucknow : सोमवार सुबह लखनऊ के आसपास आशियाना, गोमती नगर, इंदिरा नगर से लेकर अमौसी तक के तमाम इलाके कोहरे से प्रभावित रहे। आसमान में बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के चलते इसका असर सड़क मार्गों पर भी दिखाई दिया।
सड़कों पर धीमी हुई वाहनों की गति
बादलों की आवाजाही के साथ ही शहर में ठंड ने दस्तक दे दी है। सड़क पर वाहन चलाने वाले लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आए। कोहरे के कारण शहीद पथ और रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अधिकांश स्कूल बंद थे, ऐसे में बदला हुआ मौसम बच्चों के लिए खेलकूद की सुबह लेकर आया। सुबह-सुबह छोटे-छोटे पार्कों व शहरी स्थानों पर बच्चे फुटबॉल, क्रिकेट खेलते व दौड़ लगाते नजर आये। कुछ जगहों पर बच्चे सड़क पर क्रिकेट खेलते भी दिखे।
लखनऊ में धुंध की चादर के कारण रोडवेज बसों के संचालन पर कुछ असर पड़ा। सुबह अन्य स्थानों के लिए चलने वाली बसें तो समय पर निकल गईं, लेकिन शहर से बाहर निकलने में काफी समय लग गया। वहीं पॉलिटेक्निक और टेढ़ी पुलिया से संचालित होने वाली निजी बसों को यात्रियों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः-Kartik Purnima: लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में लखनऊ को कम बारिश वाले क्षेत्र में रखा गया है। इसके बावजूद आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ने की बात कही जा रही है। जबकि बुन्देलखंड और मथुरा के आसपास बारिश की पूरी संभावना है।
मध्य प्रदेश में खराब रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में इस साल सीजन का पहला मावठा पड़ रहा है। रविवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चलीं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश शुरू हुई जो दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रात दो बजे शुरू हुई हल्की बारिश ने यहां ठंड का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा कई इलाकों में गरज-चमक, तेज हवा और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)