Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी...

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, केसर पान मसाला के मालिक की पत्नी की मौत

Lucknow-Agra Expressway Accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में कानपुर की मशहूर केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्रीति मखीजा की कार का टायर अचानक फट गया।

कार का टायर फटने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कार में केसर पान मसाला कंपनी के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति मखीजा, कानपुर के मशहूर शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और एक ड्राइवर सवार था। इस सड़क हादसे में प्रीति मखीजा की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक अन्य महिला और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चला है कि हरीश मखीजा और तिलक राज शर्मा अपने परिजनों के साथ एक निजी समारोह में शामिल होने आगरा जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार 79 मैनपुरी में करहल टोल के पास पहुंची तो टायर फट गया और कार अचानक पलट गई।

ये भी पढ़ेंः- मंगेश के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, एनकाउंटर को बताया फर्जी

मृतक महिला के बेटे पीयूष मखीजा ने बताया कि हादसे के वक्त बहुत तेज बारिश हो रही थी और कार की रफ्तार भी तेज थी। इसी दौरान टायर फट गया और कार पलट गई, जिससे मेरी मां की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य महिला घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को भी इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

घर में छाया मातम

मैनपुरी के भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे पर अचानक कार पलट गई और कार में सवार प्रीति मखीजा की मौत हो गई। वे एक निजी समारोह में शामिल होने आगरा जा रहे थे। केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मृतक परिवार के घर में मातम पसरा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें