प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Lucknow: घर के दरवाजे पर बुलाकर मां-बेटे पर फेंक दिया एसिड, हालत गंभीर

लखनऊः अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। इसका ताजा उदाहरण प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत विराम खंड में कुछ लोग घर में घुसकर मां-बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर फरार हो गए। घटना में मां और बेटे बुरी तरह से झुलस गये है। परिवार वालों ने दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस की दो टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त सैयद अली अब्बास ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बीती रात का है। गोमतीनगर के विरामखण्ड तीन अनीता वर्मा अपने दो बेटों विकास और आकाश के साथ रहती है। बीती रात घर पर दरवाजा खटखटाने की आवाज होने पर अनीता वर्मा बाहर आयीं। तो बाहर दो युवक खड़े थे। उन्होंने उनके बेटे विकास के बारे में पूछा। इस पर मां ने अपने बेटे को आवाज देकर बुलाया। जब विकास दरवाजे पर पहुंचा तब बाहर खड़े युवकों ने एसिड की बोतल खोलकर उनके पर फेंक दिया। एसिड गिरने से मां और बेटे बुरी तरह से झुलस गये।

ये भी पढ़ें..मां को खोने के बाद Rakhi Sawant का रो-रोकर बुरा हाल,...

विकास जहां गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं उसकी मां के भी हाथ और चेहरा जल गया है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गया। वहीं दोनों युवक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में मां-बेटे को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों युवक जाते हुए नजर आये हैं। उनके हाथ में एसिड की बोतल भी है। लेकिन सिर झुकाकर चलने के कारण पहचान में नहीं आ पाये हैं। पुलिस आस-पास के अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)