spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLucknow: चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

Lucknow: चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी जान

लखनऊः राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र में रविवार को चलती परिवहन बस में आग लग गई। इस दौरान यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचायी। हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार झकरकटी बस अड्डे से आजादनगर डिपो की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर रविवार को लखनऊ के लिए निकली।

बंथरा के पास पहुंचते ही अचानक इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग बस में पूरी तरह से फैल गई। चालक ने बस को रोक दिया और इस घटना से यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। जान बचाने के लिए यात्री अपना-अपना सामान छोड़कर भागे।

ये भी पढ़ें..बीजापुर में नक्सलियों का खौफ ! पर्चा जारी कर ठेकेदार को…

परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच के लिए मौके पर अधिकारियों को भेजा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस में आग लगी है। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें