Lucknow, लखनऊः राजधानी की घनी बस्तियों में लेसा ने बिजली चोरी पर अंकुश लगाने की नई योजना बनाई है। इसके तहत डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स पर ताला लगाया जा रहा है। दरअसल, घनी बस्तियों में डिस्ट्रीब्यूशन बाक्स में कटियाबाजी कर बिजली चोरी की जा रही है। चेकिंग के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे मामले पकड़ में आए हैं। जिसके बाद अब अमीनाबाद, चैक डिवीजन में यह प्रयोग किया जा रहा है। दावा है कि 40 रुपए के ताले से एक माह में एक लाख रुपए की बिजली बचाई जा सकेगी।
ऐसे रोकी जाएगी बिजली चोरी
इसकी वजह यह है कि चेकिंग के दौरान जिन डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में पांच वैध कनेक्शन केबल जोड़े गए हैं, वहां पर 10 केबल मिल रहे हैं यानी एक डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में पांच वैध के साथ पांच अवैध कनेक्शन जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है। ऐसे में डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में ताला लगे होने से अवैध सर्विस केबल नहीं जोड़ी जा सकेगी। घनी बस्तियों में इलाके के इलेक्ट्रिीशियन और सबस्टेशन के संविदा कर्मियों की मिलीभगत से बिजली चोरी कराई जाती है। डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स खुले होने से इसमें अवैध रूप से सर्विस केबल जोड़ दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें..बड़ी कंपनियां देंगी शहर के युवाओं को रोजगार, रिंग रोड के आस-पास स्थापित हो रहे हैं उद्योग
बिना ताला तोड़े नहीं खुलेगा डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स
डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में सर्विस केबल के जरिए हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए ही ताले लगाए जा रहे हैं। अमीनाबाद डिवीजन में 300 डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में ताले लगाकर उनकी चाबियां कंट्रोल रूम में जमा करा दी गई हैं। जानकारी के अनुसार अमीनाबाद खंड में चार ऐसे फीडर हैं, जिनमें लाइन हानियां 25 से 30 प्रतिशत हैं। अब बिना ताला तोड़े डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स नहीं खुलेगा, इससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा। नए कनेक्शन के आवेदन होने पर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स का ताला खोलकर केबल जोड़े जाएंगे।
पुराने शहर के जिन इलाकों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है, वहां पर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में ताले लगाए जाएंगे। इनमें हुसैनगंज, माॅडल हाउस, मछली मोहाल, नई बस्ती, उदयगंज, चैक के पाटानाला, अकबरीगेट, राजाबाजार, यहियागंज, हुसैनाबाद, ठाकुरगंज के चैपटिया, अंबरगंज, दौलतगंज, मल्लाही टोला, राधाग्राम, बालागंज, आजादनगर, अपट्राॅन के सआदतगंज, नूरबाड़ी, वजीरबाग आदि इलाके शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)