LSG vs SRH IPL 2023: घरेलू मैदान पर लखनऊ की लगातार दूसरी जीत, पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

28

lucknow-super giants-krunal- pandya

लखनऊः केएल राहुल की कप्तानी वाली सुपरजायंट्स टीम ने हैदराबाद को अपने घर में 5 विकेट हराकर पॉइंट टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। लखनऊ की अपने घर में यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले लखनऊ ने ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। लखनऊ की टीम की 3 मैचों में यह दूसरी जीत है। जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से उसने 10 टीमों के पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गई है।

क्रुणाल पांड्या ने किया शानदार प्रदर्शन

सनराइजर्स द्वारा मिले 122 रनों के टारगेट लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते आराम से हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया। हालांकि 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और उसने 45 रनों तक दो विकेट खो दिए थे। काइल मेयर्स (13 ) और फिर इम्पैक्ट प्लेयर फजलहक फारूकी चलते बने।इसके बाद दीपक हुड्डा (7 रन) को भुवनेश्वर कुमार ने कॉट एंड बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल और क्रुणाल पंड्या ने 55 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख लखनऊ की ओर मोड़ दिया। केएल राहुल ने 31 गेंदों 35 जबकि क्रुणाल ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाए।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। सनराइजर्स का तीसरे ओवर ही में विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अंत तक जारी रहा। हैदरााबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके अलावा सुंदर ने 28 गेंदों पर 16 रन बनाए। वहीं सनराइजर्स द्वारा मिले 122 रनों के टारगेट लखनऊ ने 24 गेंद बाकी रहते आराम से हासिल कर लिया।

पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची लखनऊ

इस जीत के साथ ही सुपरजायंट्स 4 अंकों के साथ पॉइंट टेबल मे टॉप पर हैं। फिलहाल गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के भी 4-4 अंक हैं लेकिन वे क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सुपरजाइंट्स नेट रेट में हार्दिक की गुजरात और शिखर धवन की पंजाब टीम से काफी आगे हैं। सुपरजायंट्स का नेट रनरेट 1.36 है जबकि गुजरात का 0.70 है। पंजाब का नेट्रॉन रेट 0.33 है। इसके बाद केकेआर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 2-2 अंक समान हैं और ये टीमें क्रमश: चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं।वहीं हैदराबाद 2 हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स का 2 मैचों में अभी खाता नहीं खुला है। वहीं मुंबई भी अपना पहला मैच हार चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)