LPG Price Hike: चुनाव खत्म होते ही महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें कितने बढ़े दाम

0
57

gas-cylinder

LPG Price Hike: मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत पांच राज्‍यों के व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए मतदान प्रक्र‍िया 30 नवंबर की शाम पूरी हो गई। वहीं चुनाव नतीजे आने से पहले ही एलपीजी गैस स‍िलेंडर महंगा हो गया है। हालांकि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के रेट में की गई है। बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है।

जानें कहां कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर

हालांकि, घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1775 रुपये से बढ़कर 1796.50 रुपये हो गई है। जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए आपको 1,749 रुपये चुकाने होंगे।

ये भी पढ़ें..Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा नियुक्ति

चेन्नई में इसकी कीमत 1,968.50 रुपये और कोलकाता में 1,908 रुपये हो गई है। वहीं चुनावी राज्य राजस्थान में सिलेंडर महंगा होगर 1819 रुपये का हो गया है। इस तरह एमपी में 1804.5 रुपये में मिलेगा। जबकि तेलंगाना में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर बढ़कर 2024.5 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि छत्तीसगढ़ में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 2004 रुपये अदा करने पड़ेंगे।

नवंबर में 100 रुपये की हुई थी बढ़ोत्तरी

गौरतलब है कि इससे पहले 1 नवंबर को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी। उसके बाद 16 नवंबर को इसकी कीमत में 57 रुपये की कटौती की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)