Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़LPG Cylinder Price : नए साल पर सरकार का गिफ्ट, गैस सिलेंडर...

LPG Cylinder Price : नए साल पर सरकार का गिफ्ट, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

LPG Cylinder Price : नया साल 2025 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर पड़ेगा। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, JSW MG मोटर इंडिया की गाड़ियां महंगी हो गई हैं। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि, घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई दरें लागू हो गई हैं।

LPG Cylinder Price : कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने बुधवार को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 16 रुपये तक की कटौती की। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 14.50 रुपये घटकर 1804 रुपये हो गई है, जो पहले 1818.50 रुपये में मिल रहा था।  मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 15 रुपये घटकर 1756 रुपये पर आ गया है। कोलकाता में इसकी कीमत 16 रुपये घटकर 1911 रुपये हो गई है, जो पहले 1927 रुपये में मिल रही थी। जबकि चेन्नई में यह सिलेंडर 1966 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला

LPG Cylinder Price: घरलू गैस सिलेंडर के नहीं घटे दाम

गौरतलब है कि तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें