
नई दिल्लीः दिल्ली के आजादपुर स्थित लाल बाग में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दमकल विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के लालबाग स्थित करीब 25 गज की एक झुग्गी के अंदर एलपीजी सिलेंडर फट गया है। सूचना मिलते ही 3 दमकल गाड़ियों को भेजा गया और लगी आग पर काबू पाया जा रहा है।
सिलेंडर फटने के कारण इसमें 5 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया हैं जहां उनका उपचार जारी है। इसके अलावा सिलेंडर फटने की धमक इतनी तेज हुई कि बगल में मौजूद अन्य झुग्गियों पर भी इसका असर दिखाई दिया।
यह भी पढ़ेंः-दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी आज, बेहद दिलचस्प है…
हालांकि लोगों को जब तक समझ आता कि क्या हुआ है तब तक चारों ओर चीख पुकार मच चुकी थी। सिलेंडर फटने से स्थनीय लोगों में डर का माहौल भी बना हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मी मौजूद है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह घटना आखिर कैसे हुई। साथ ही इस मसले पर दिल्ली पुलिस भी जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)