प्रदेश

प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत सबसे कम

   

लखनऊः देश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत के मामले में यूपी सबसे निचले पायदान पर है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर यह खुलासा विद्युत उपभोक्ता परिषद् ने किया। उपभोक्ता परिषद के अनुसार बीते 8 सालों में प्रदेश में सबसे अधिक बिजली दरों में वृद्धि की गयी है, जिसके चलते ही उपभोक्ता चाहकर भी अधिक बिजली खर्च नहीं करता है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश के 9 राज्य ऐसे हैं जहां पर प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत 700 यूनिट से भी कम है। इसमें प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 606 यूनिट है। उपभोक्ता परिषद् अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अब सरकारों को बिजली दर बढ़ाने की जगह दरें कम करने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। प्रदेश में प्रति व्यक्ति बिजली खपत बढ़ाने के लिए विद्युत दरें कम होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 2018-19 का पूरे देश के प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 1181 यूनिट है। जबकि देश में 9 राज्य ऐसे हैं जहां पर प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत 700 यूनिट से कम है। वहीं जिन राज्यों की तुलना पावर काॅर्पोरेशन बिजली दरों के दौरान करता है, उन राज्यों में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत कहीं अधिक है। इनमें पंजाब में 2046 यूनिट, राजस्थान में 1282 यूनिट, उत्तराखंड में 1467 यूनिट, गुजरात में 2378 यूनिट, मध्य प्रदेश में 1084 यूनिट, हरियाणा में 2082 यूनिट हैं।

यह भी पढ़ेंःयूपी में अपना परचम लहराने की तैयारी में ‘आप’, केजरीवाल ने पूछे ये सवाल

प्रति व्यक्ति सबसे कम ऊर्जा खपत वाले राज्य

राज्य प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत उत्तर प्रदेश 606 यूनिट मिजोरम 617 यूनिट अंडमान निकोबार 597 यूनिट त्रिपुरा 514 यूनिट नागालैंड 356 यूनिट लक्षदीप 554 यूनिट मणिपुर 371 यूनिट आसाम 341 यूनिट बिहार 311 यूनिट