Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइम'प्यार' में रोड़ा बनी नाबालिग लड़की तो प्रेमी युगल ने कर...

‘प्यार’ में रोड़ा बनी नाबालिग लड़की तो प्रेमी युगल ने कर दिया बड़ा कांड ! उड़े सबके होश

murder पटनाः कहते हैं प्यार अंधा होता है, प्यार में पड़ा शख्स कुछ भी कर सकता है। इस कहावत को चरितार्थ किया एक प्रेमी युगल ने। प्रेमी-प्रेमिका के प्यार में बाधा बनी एक नाबालिग लड़की को महंगा पड़ गया। प्रेमी युवगल के प्रेमालाप के बीच में रोड़ा बन रही नाबालिग लड़की को दोनों ने मिलकर ऐसी खौफनाक सचा दी कि सबके होश हो उड़े गए। यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटवलिया की है।

नाबालिग पर धारदार हथियार से किए कई वार

दरअसल प्रेमी युवक ने मिलने में खलल डाली रही 12 साल की नाबालिग लड़की को धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं खेत में खून से लथपथ पड़ी लड़की को देख वहीं काम करने जा रहे लोगों ने उसके परिजनों को बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में मासूम को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर डॉक्टर ने नाबालिग की हालत नाजुक देख उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें..PM मोदी आज इस राज्य को देंगे करोड़ों की सौगात, वंदेभारत को भी दिखाएंगे हरी झंडी

12 वर्षीय पीडिता ने बताया कि वह खेत में घास लेने जा रही थी। इस दौरान गांव के ही राजीव और नेहा खेत में एक साथ देख लिया। यह कहने पर कि राजीव भैया क्यों कर रहे हैं, जिस पर नेहा आगबबूला हो गई और नाबालिग को पास बुलाकर उस पर दस से ज्यादा बार खुरपी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई।

loving-couple-bihar

क्या कहना है पुलिस का

इसके बाद खून बहता देख नेहा वहां से भाग निकली। वहीं पास के खेत में काम कर रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ गई, तो सभी उसे सुगौली सीएचसी ले गए और घटना की जानकारी बेबी के पिता रत्नेश सिंह को दी। फिलहाल नाबालिग को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के लिए उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। उधर, पुलिस परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें