Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशप्रेमिका की गला काटकर हत्या के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर दी...

प्रेमिका की गला काटकर हत्या के बाद प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान

बांदाः जनपद में प्रेम-प्रसंग के चलते प्रेमी ने शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमिका की गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद जसपुरा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर पहुंच कर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सवेरे लगभग 2.30 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कनवारा के मजरा दरदा में आशा निषाद (32) की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। इस संबंध में मृतका के पति राम प्रसाद उर्फ सन्तू ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी का हजरत नाम के युवक से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी युवक द्वारा मेरी पत्नी की हत्या की गई है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के अस्पताल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की आजम…

इससे पहले की पुलिस हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर पाती। आरोपी हजरत निवासी ग्राम डिघवट ने पेड़ पर लटक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि हत्या और आत्महत्या से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें