Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमप्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

फतेहाबाद: जिले के गांव मोहम्मदपुर रोही में शनिवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रेमी जोड़े द्वारा तूड़ी वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर एसएचओ रूपेश चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। युवक-युवती द्वारा आत्महत्या करने की इस घटना के बाद गांव में भी हड़कम्प का माहौल है।

बताया जा रहा है कि गांव एमपी रोही के 25 वर्षीय शंटी का पड़ोस में रहने वाली 24 वर्षीय युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शंटी की जहां शादी हो चुकी है जबकि, युवती अभी अविवाहित थी और परिजन उसके लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। बताया जाता है कि दोनों छिप-छिपकर आपस में मिलते रहते थे। शंकी के ताऊ का भी पड़ोस में घर है, जहां उनका तूड़ी वाला कोठा भी है। दोनों को कई बार इसी कोठे के पास ग्रामीणों ने देखा था।

इस पर परिजनों ने भी इन्हें समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने। शनिवार सुबह मकान मालिक जब तूड़ी वाले कोठे में गया तो उसने देखा कि वहां शंटी और युवती दोनों फांसी पर फंदे पर लटक रहे थे। इस पर उसने शोर मचा दिया और उनके परिजनों को सूचना दी। युवक-युवती द्वारा आत्महत्या करने की खबर मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बारे सदर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने कहा कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि गांव एमपी रोही के एक प्लाट में युवक-युवती फंदे पर लटके हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच और जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें