लखनऊ: 11 जून को दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक युवती का शव उसके मामा के घर के पास मिला था। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए प्रेम प्रसंग में हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस उपायुक्त मध्य डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जेहटा गांव निवासी राजेंद्र कुमार रावत की पुत्री पूनम रावत (28) का शव मिला था।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पिता ने पड़ोसी पर जमीन विवाद में बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। तमाम साक्ष्यों के आधार पर सर्विलांस की मदद से पुलिस ने शनिवार को शीतलखेड़ा निवासी सतीश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका पूनम से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। कुछ दिनों से युवती उससे कम बात करने लगी तो उसे शक हुआ कि अब वह किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी है। इसके चलते वह उस पर नजर रखने लगा।
यह भी पढ़ेंः-Hrithik Roshan को डेट करने से सबा को हुआ भारी नुकसान, करियर खोने पर जताया दुख
भेजा गया जेल
घटना वाली रात जब युवती घर से निकली तो आरोपी ने उसे गांव के बाहर पकड़ लिया। पूछताछ पर युवती ने कोई जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को लड़की के मामा के घर के पास फेंक दिया। पुलिस ने लड़की को दिया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)