spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमलव मैरिज बनी काल ! चाचा ने युवक के भाई व पिता...

लव मैरिज बनी काल ! चाचा ने युवक के भाई व पिता को फरसे से काटा

अलवरः पिता ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसके बेटे का प्रेम विवाह (Love marriage) उसकी मौत का कारण बन जाएगा। भतीजी के प्रेम विवाह से नाराज चाचा ने उससे विवाह करने वाले युवक के छोटे भाई और उसके पिता की हत्या कर दी। घात लगाकर बैठे बदमाशों ने दोनों पर फरसे से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घात लगाकर किया हमला

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस नजर बनाए हुए है। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया- हत्या के मामले में पड़ोसी पहाड़ी बास करौली के दयाल कुमार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दयाल के पड़ोस में रहने वाले पिता (सूरज)-पुत्र (रोबिन) की बुधवार रात हत्या कर दी गई थी। रोबिन के साले पवन ने सूचना दी थी कि उसके ससुर सूरज और साले रोबिन पर पड़ोसी दयाल कुमार और उसके परिजनों ने हमला किया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि रोबिन और उसका बड़ा भाई गुड़गांव में काम करते हैं। रोबिन बुधवार को ही गुड़गांव से लौटा था। ससुर सूरज उसे लेने बस स्टैंड गए थे। इधर, घर से थोड़ी दूरी पर दयाल कुमार और उसके परिजनों ने दोनों पर फरसे से हमला कर दिया। दोनों सड़क पर गिर पड़े। किसी ने घर पर आकर बताया कि रोबिन और उसके पिता सूरज की हत्या कर दी गई है। उन्हें सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल गांव में शांति है।

यह भी पढ़ेंः-इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा परिवार नियोजन कार्यक्रम, योगी सरकार ने कसी कमर

पिछले महीने ही किया था प्रेम विवाह

पवन ने बताया कि दयाल कुमार झुंझुनूं के एक मैरिज गार्डन में मैनेजर है। वह दो-तीन दिन पहले ही छुट्टी पर आया था। रोबिन के बड़े भाई शुभम ने 14 मई को स्नेहा से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद शुभम गुड़गांव शिफ्ट हो गया था। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें