प्रेम-प्रसंग में आड़े आए पति को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

0
33

love-affairs-wifes-lover-killed-her-husband

मीरजापुरः प्रेमी ने प्रेम प्रसंग (love affairs) के बीच आड़े आए पति की हत्या कर महिला का वैवाहिक जीवन बर्बाद कर दिया। बीते 4 नवंबर को प्रेमी ने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मंगलवार को प्रेमी के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पत्नी ने दर्ज कराया केस

अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि कछवां थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी राजा पटेल (35) जमुआ बाजार में ठेले पर अंडे की दुकान लगाता था। गत चार नवंबर की रात वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उसी वक्त उन पर जानलेवा हमला हुआ। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पति की मौत पर पत्नी सुमन देवी ने कछवां थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तलाशी ली और साक्ष्य जुटाए।

सोमवार को कछवां पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के जरिए ओमकार पटेल (23) पुत्र राजबली पटेल, राहुल पटेल (23) पुत्र रामजी पटेल और अजय पटेल (25) पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। देर। क्षेत्र से केशव पटेल निवासी जमुआ थाना कछवां को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा उसकी निशानदेही से एक चाकू, बैट, बैट का टूटा हुआ हैंडल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः-वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा, बाजार में आए हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद

एकतरफा था प्यार, दोस्तों के साथ मिलकर की हत्या की योजना

पूछताछ में गिरफ्तार ओमकार पटेल ने बताया कि वह राजा पटेल की पत्नी सुमन से एकतरफा प्यार करता था। कुछ दिन पहले पति ने युवक को सुमन से बात करते देखा था। इसे लेकर राजा पटेल से विवाद हो गया। उसने अपने प्रेम संबंधों में आड़े आ रहे राजा पटेल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दोस्तों राहुल और अजय के साथ मिलकर राजा पटेल की हत्या कर दी।

रिपोर्ट- रवि मिश्रा, मीरजापुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)