Love affair: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में मंगलवार दोपहर एक युवक ने अपनी प्रेमिका को रेस्टोरेंट में सीने में गोली मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
Love affair: रेस्टोरेंट में हुई कहासुनी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे 23 वर्षीय युवती 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ सिविल लाइन रोड स्थित रेस्टोरेंट में बैठी थी। बातचीत के दौरान उनमें कहासुनी हो गई और कपिल ने गोली चला दी। गोली युवती के सीने में लगी।
तमंचे के साथ पकड़ा गया आरोपी
मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी तमंचा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन कुछ दिनों से उनकी बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात को लेकर कपिल ने युवती को मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान शादी करने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देशी कट्टे से लड़की के सीने में गोली मार दी।
यह भी पढ़ेंः-चीन में वसंत त्योहार की हुई शुरूआत, 14 से 22 जनवरी तक चलेगी यात्रा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोहर मंडलोई पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वहीं, थाना परिसर में जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। स्थिति को देखते हुए थाने के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. दिनकर राठौर ने बताया कि लड़की के बाएं हिस्से पर काला गोल निशान था, जिसे हम बंदूक की गोली कहते हैं। काफी खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद वरिष्ठ डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)