Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानलाउडस्पीकर बंद करवाने गई पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ी को भी तोड़ा

लाउडस्पीकर बंद करवाने गई पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ी को भी तोड़ा

loudspeaker

जोधपुरः राजस्थान में पिछले 40 दिनों से लगातार सांप्रदायिक दंगों की खबर है। इस बीच सांसी कॉलोनी खोखरिया में देर रात को लाउडस्पीकर बंद कराने गई पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी मगर पुलिस की जीप का शीशा चटक गया। इस बारे में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ युवकों को नामजद किया है। आरोपी नशे में बताए गए है। फिलहाल बनाड़ पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें..आजम खान के समर्थन में उतरीं मायावती, बोलीं-दो साल से अधिक जेल में बंद रखना द्वेषपूर्ण

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि बनाड़ के खोखारिया स्थित सांसी कॉलोनी में तेज आवाज में माइक बज रहा है और कुछ लोग नाचगान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यहां पर एक शादी समारोह की बंदोली का कार्यक्रम चल रहा था। सूचना पर बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल जेठनाथ मय जाब्ते के वहां पर पहुंचे। पुलिस जब उन लोगों को हिदायत देकर लौटने लगी तब कुछ उत्साही युवकों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे पुलिस जीप का कांच चटक गया। कोई पुलिस कर्मी चोटिल नहीं हुआ। पुलिस ने अब घटना में मंगलाराम, राकेश, रूपाराम और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि राजस्थान में पिछले 40 दिनों से लगातार सांप्रदायिक दंगों की खबर है। कभी जोधपुर, कभी करौली तो कभी अलवर। सभी जगह अलग-अलग वजह से दंगे भड़के और फिर हालात ऐसे हो गए कि पुलिस और सरकार के हाथपांव फुल गए और अब भीलवाड़ा में भी भारी तनाव है। भीलवाड़ा में एक लड़के की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव का माहौल है।परिवार का आरोप है कि मामूली बात पर उसकी हत्या यूं ही नहीं हुई है इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें