‘मैनपुरी में भी खिलेगा कमल’, भाजपा सांसद ने अखिलेश पर लगाया परिवारवाद का आरोप

0
40
ramshankar-katheria

इटावाः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। डिम्पल यादव के मैनपुरी से उम्मीदवार बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने अखिलेश यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए हमला बोला है।

भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव बड़े कद के और हर वर्ग विशेष के नेता थे, लेकिन उनके निधन के बाद से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में लोग अखिलेश यादव से परिवारवाद से बाहर निकलकर किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अखिलेश यादव समाजवाद की नहीं परिवारवाद की राजनीति कर रहे हैं। वह परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं इसीलिए उन्होंने आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी ने वहां पर कमल खिलाया था।

ये भी पढ़ें..अजय देवगन ने बढ़ाया टीम इंडिया का मनोबल, कहाः जीतना या…

भाजपा सांसद ने कहा कि इसी तरह अखिलेश ने फिर से परिवारवाद दिखाते मैनपुरी से अपनी पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है और यहां से भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा और मैनपुरी सीट पर भी कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश संगठन मंथन कर उचित और काबिल उम्मीदवार का नाम दिल्ली भेजेगा और दिल्ली से प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा जल्द ही होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…