Sunday, October 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशशिमला के चौपाल विधानसभा में मानसून के दौरान 90 करोड़ का नुकसान

शिमला के चौपाल विधानसभा में मानसून के दौरान 90 करोड़ का नुकसान

shimla-flood

शिमला: मानसून सीजन के दौरान शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश और आपदा के कारण निजी और सरकारी संपत्तियों को लगभग 90 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान 60 घर ढह गये। उद्योग मंत्री एवं जिला शिमला राहत एवं पुनर्वास समिति के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह चौहान ने रविवार को चौपाल विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर एक बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चौपाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 करोड़ रुपये की सरकारी संपत्ति और 25 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति को नुकसान हुआ है, जिसमें अकेले लोक निर्माण विभाग को लगभग 35 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आपदा के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि 60 पक्के मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये, 129 पक्के मकान तथा 58 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। इलाके में करीब 80 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के करीब 2617 बागवानों की 2341 हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें..हिमाचल का अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन ABSS में शामिल, पीएम ने रखी आधारशिला

हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि भारी बारिश और आपदा के कारण प्रदेश के कोने-कोने में निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, जिससे चौपाल विधानसभा क्षेत्र भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार लोगों के साथ खड़ी है। राज्य सरकार ने आपदा राशि 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है, जिससे आपदा के समय लोगों को सम्मानजनक राशि प्रदान की जा सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को हुए नुकसान की सही रिपोर्ट तैयार की जाए और संशोधित राहत मैनुअल के अनुसार लोगों को राहत प्रदान की जाए ताकि क्षेत्र के लोगों को कोई असुविधा न हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें