Featured लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: आज से थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत

Los Elections Last day

Lok Sabha Elections, मेरठः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है। प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार

Lok Sabha Elections के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा और अलीगढ़ सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए बुधवार 24 अप्रैल को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव आदि ने प्रचार किया है। चुनाव प्रचार बुधवार शाम 5 बजे थम जाएगा।

किसके-किसके बीच मुकाबला

मेरठ सीट पर बीजेपी के अरुण गोविल, बीएसपी के देवव्रत त्यागी और एसपी की सुनीता वर्मा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। बागपत में आरएलडी-बीजेपी के डॉ. राजकुमार सांगवान, एसपी के अमरपाल शर्मा और बीएसपी के प्रवीण बंसल के बीच मुकाबला है। गाजियाबाद में बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग, कांग्रेस की डोली शर्मा और बीएसपी के नंदकिशोर पुंडीर के बीच चुनावी मुकाबला है।

यह भी पढ़ेंः-CSK vs LSG Highlights: स्टोइनिस ने तूफानी शतक जड़ CSK के जबड़े से छीनी जीत, चेन्नई में बना बड़ा रिकॉर्ड

गौतमबुद्धनगर में सपा से डॉ. महेंद्र नागर, बसपा से राजेंद्र सोलंकी और भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा मैदान में हैं। बुलंदशहर सीट पर बीजेपी के डॉ. भोला सिंह, बीएसपी के गिरीश चंद्र और कांग्रेस के शिवराम वाल्मिकी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। अमरोहा लोकसभा सीट पर बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, बीएसपी के मुजाहिद हुसैन और कांग्रेस के दानिश अली आपस में ही जीत के लिए ताल ठोंक रहे हैं। मथुरा में बीजेपी से हेमा मालिनी, सुरेश सिंह और कांग्रेस से मुकेश धनगर चुनाव लड़ रहे हैं। अलीगढ़ सीट पर बीजेपी के सतीश गौतम, बीएसपी के हितेंद्र कुमार और एसपी के बिजेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)