नई दिल्लीः भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर 151 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेजबान टीम 120 रन पर ही सिमट गई।
एक समय इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी फिर हावी हो गए और लॉर्ड्स में इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया। भारत के लिए उनके तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए जबकि जसप्रित बुमराह ने तीन, ईशांत शर्मा ने दो और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें..लॉर्ड्स टेस्ट : भारत की पहली पारी 364 पर ऑलआउट
इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर हुई ढेर-
बता दें कि भारत की पहली पारी के 364 रन के जवाब में इंग्लिश टीम ने 391 रन बनाए थे। हालांकि इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की लीड मिली। लेकिन बाद भारत ने दूसरी पारी में 298 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 272 का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 51.5 ओवर में सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए और चार दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाए। इसी के साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत की इस यादगार जीत के पांच हीरो रहें।
केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 129 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसी के साथ ही राहुल ने 31 साल के शतक के सूखे को भी खत्म किया। दरअसल, क्रिकेट के मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स पर 1990 के बाद किसी भारतीय ओपनर ने शतक नहीं लगा पाया था। उन्हें बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अजिंक्य रहाणे
वहीं कई महीनों से फॉर्म से जुझ रहे रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अहम मौके 146 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 61 रन बनाए। इसके अलावा 55 के कुल स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिरने के बाद रहाणे ने चौथे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 100 रन की साझेदारी की।
जसप्रीत बुमराह
पहली पारी में कोई विकेट न झटक वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में पूरी तरह से लय में नजर आए। उन्होंने 15 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले। बुमराह ने सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स, कप्तान जो रूट और ओली रॉबिन्सन का शिकार किया। इसके अलावा उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेली। बुमराह ने 3 चौके लगाए।
मोहम्मद शमी
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 1 विकेट झटका। शमी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने दूसरी पारी में 70 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के जरिए नाबाद 56 रन बनाए। शमी ने नौवें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह के साथ 89 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
मोहम्मद सिराज
वहीं युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए। सिराज ने यह विकेट ऐसे वक्त लिया, जब टीम पिछड़ते हुए दिख रही थी। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर डोम सिबली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब अहमद और ओली रॉबिन्सन को आउट किया। जबकि सिराज ने दूसरी पारी में 32 रन खर्च कर जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन और जेम्स एंडरसन का शिकार किया।
ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)