Madhya Pradesh, भोपालः मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। 78वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मनाया जा रहा है। वहीं ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर भी आजादी के रंग में डूबा नजर आया।
सुबह तीन बजे खोले गए कपाट
गुरुवार तड़के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान महाकाल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया और विशेष शृंगार किया गया। परंपरा के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तड़के तीन बजे मंदिर के पट खुल गए। भस्म आरती से पहले सबसे पहले वीरभद्र और मानभद्र से अनुमति लेकर और फिर घंटी बजाकर चांदी का पट खोला गया। गर्भगृह में सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक और पूजन कर श्रृंगार किया गया और भस्म आरती की गई।
तीनों रंगों से किया गया बाबा महाकाल का शृंगार
मंदिर में भगवान के दर्शन शुरू होते ही चारों तरफ जय श्री महाकाल की गूंज गूंजने लगी। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को सुबह 3 बजे भगवान वीरभद्र की अनुमति से मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान को शुद्ध जल और पंचामृत स्नान कराया गया, इसके बाद केसर मिश्रित जल अर्पित किया गया।
यह भी पढ़ेंः-Mahakal Sawari: एक साथ 1500 लोगों ने डमरु बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज के शृंगार की विशेषता यह रही कि एकादशी पर बाबा महाकाल का वेंकटेश स्वरूप में शृंगार किया गया। साथ ही तिरंगे झंडे के तीनों रंगों से बाबा महाकाल का शृंगार किया गया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म अर्पित की गई। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गूंज उठा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)