देश Featured

15 दिन के बाद आज दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ, कल निकलेगी रथ यात्रा

jagannath-rath-yatra रांची: मंगलवार को होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath yatra) को लेकर जगन्नाथपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रथ यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में मेले के लिए एक हजार से अधिक महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 12 से ज्यादा दंडाधिकारी भी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से 14 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। साथ ही मेला परिसर की निगरानी के लिए वाच टावर भी बनाए गए हैं। अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि रथ यात्रा (Jagannath Rath yatra) और मेले के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ये भी पढ़ें..‘मेरे ट्वीट पर नजर रखती है सरकार’, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कसा तंज उल्लेखनीय है कि पंद्रह दिनों तक अज्ञातवास में रहने के बाद सोमवार की शाम को भगवान जगन्नाथ प्रकट होंगे। 4 जून को भगवान वनवास गए थे। उनका नेत्रदान सोमवार को होगा। शाम साढ़े चार बजे भगवान बाहर आएंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालु उन्हें मौसीबाड़ी ले जाएंगे। दस दिन मौसीबाड़ी में रहने के बाद 29 जून को वापस अपने धाम लौट आएंगे। जिसे घुरती रथ कहा जाता है। आज भगवान जगन्नाथ, बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा भक्तों को दर्शन देंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)