अहमदाबादः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज (शुक्रवार) से शुरू होने वाली 145वीं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा से पहले अहमदाबाद के श्री जगन्नाथजी मंदिर में ‘मंगल आरती’ की। समूचे देश में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की धूम है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने सुबह करीब 4 बजे अहमदाबाद में श्री जगन्नाथजी मंदिर पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने कहा कि ‘मंगला आरती’ परंपरा वर्षों से चली आ रही है। भगवान जगन्नाथ, उनके भाई भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ मंदिर परिसर से निकलेंगे।
ये भी पढ़ें..MP पंचायत चुनावः दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1.31 करोड़ मतदाता चुनेंगे ‘गांव की सरकार’
उधर आज ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा निकाली जाएगी। रथयात्रा में 10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। पुरी में मंदिर से लेकर रथयात्रा मार्ग व अन्य प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं। बड़दांड (जगन्नाथ मंदिर के सामने की सड़क) के दोनों तरफ इमारतों पर शार्प शूटर तैनात किए गए हैं।
रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जगन्नाथ रथयात्रा के मद्देनजर 125 रेत के रथ बनाए हैं। पटनायक ने कहा कि इस बार भगवान जगन्नाथ की पवित्र रथयात्रा को चिह्नित करने के लिए 125 रेत के रथ बनाए हैं। यह हमारा नया विश्व रिकॉर्ड होगा। इससे पहले केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार रात शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ पुरी रेलवे स्टेशन पर जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारी का निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद भक्तों को रथारूढ़ भगवान के साक्षात दर्शन करने और रथ खींचने का पुण्य प्राप्त होगा। जगन्नाथ धाम पूरी तरह से भक्तिमय है। श्रीजगन्नाथ स्वामी नयन पथ गामी भव तुमे के जयकारे से….गूंजायमान है। प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। जल, थल, नभ में सुरक्षा का कड़ा पहरा है। समुद्र के ऊपर भी वायुसेना के हेलिकाप्टर चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। कोस्टगार्ड के कर्मचारी समुद्र तट पर तैनात हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)