प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Lord Jagannath: भक्तों के प्रेम में अभिभूत भगवान जगन्नाथ ने खूब किया स्नान, पड़ गये बीमार

lord-jagannath Lord Jagannath: वाराणसीः काशी विश्वनाथ की नगरी में नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ भक्तों के प्रेम में अत्यधिक स्नान करने के चलते बीमार हो गये हैं। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर रविवार को भक्तों ने भगवान को अत्यधिक स्नान कराया। जिससे वह बीमार पड़ गये हैं। अब एक पखवाड़े तक भगवान विश्राम करेंगे और प्रतीक रूप से औषधीय काढ़े का भोग पीकर ही स्वस्थ होंगे। आषाढ़ माह की अमावस्या तिथि पर मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा और भगवान जगन्नाथ के दर्शन होंगे।

ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि को होता है भगवान का जलाभिषेक

अस्सी घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को परम्परानुसार भगवान जगन्नाथ के जलाभिषेक किया गया। प्रातःकाल भगवान जगन्नाथ, भइया बलभद्र व बहन सुभद्रा की काष्ठ प्रतिमाओं का बेला, तुलसी और गेंदा के फूलों से विशेष शृंगार विधि विधान से किया गया। इस दिन भगवान को गुलाबी रंग का परिधान अर्पित किया गया। मंदिर के पुजारी पं. राधेश्याम पांडेय ने गंगाजल से भगवान को स्नान कराकर जलाभिषेक शुरू किया। इसके बाद मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से भगवान को गंगाजल से स्नान कराया। फिर मिष्ठान, फल-फूल अर्पित कर विधि विधान से पूजन किया। भगवान भी भक्तों के प्रेम में अभिभूत होकर स्नान करते रहे। इसके बाद भगवान के विग्रहों को पुनः गर्भगृह लाया जाएगा। जहां ज्यादा स्नान के चलते प्रतीक रूप भगवान बीमार पड़ गये हैं। ये भी पढ़ें..Janta Darshan: CM योगी ने सुनीं लोगों की फरियादें, अफसरों को...

एक पखवारे तक नहीं होंगे भगवान के दर्शन

मंदिर के पुजारी के अनुसार अब भगवान एक पखवारे तक भक्तों को दर्शन नहीं देंगे। सोमवार से भगवान जगन्नाथ को काढ़े का भोग लगाया जाएगा। 15 दिन तक स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद भगवान पुनः भक्तों को दर्षन देंगे। गौरतलब है कि वाराणसी की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करने श्रद्धालु सुबह से ही अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में जुटने लगे। भक्तों ने प्रभु जगन्नाथ को रच-रच कर गंगाजल से स्नान कराया। माना जाता है कि भक्तों के प्यार में भगवान इतना स्नान कर लेते हैं कि वह बीमार पड़ जाते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)