नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। वह 06 सितंबर को राष्ट्रपति से मिलकर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। बिधूड़ी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए 06 सितंबर का समय तय हुआ है। इस दौरान भाजपा के सभी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने के लिए जाएगा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले तीन महीने से अधिक समय से जेल में है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सीवीसी ने शिक्षा घोटाले की पोल खोल दी है। इसके अलावा डीटीसी घोटाला और दिल्ली जल बोर्ड घोटाला भी प्रकाश में आ चुका है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दागी मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करना तो दूर, उन्हें मंत्रिमंडल से नहीं हटाया और यह सरकार भ्रष्टाचार को पूरा संरक्षण दे रही है।
बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा के अंदर विपक्ष के साथ जैसा व्यवहार किया जा रहा है, उससे लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। पिछले ढाई सालों में एक बार भी विपक्ष द्वारा दिए गए किसी भी प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराई गई। विश्वास मत के नाम पर दिल्ली विधानसभा में पांच दिन तक सिर्फ राजनीतिक दुष्प्रचार किया जाता रहा और आम आदमी पार्टी विधानसभा का पूरी तरह दुरुपयोग कर रही है। भाजपा सदस्यों के सीट से उठते ही उन्हें निष्कासित कर दिया जाता है। यही नहीं, अन्य परंपराओं और नियमों को भी ताक पर रख दिया गया है। विधानसभा परिसर में भाजपा का पुतला जलाया गया जबकि आजादी के 75 वर्षों में इस तरह की असंवैधानिक, गैरकानूनी और अपवित्र घटना नहीं हुई।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार उपराज्यपाल के पद की गरिमा को भी नष्ट कर रही है। उपराज्यपाल के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल के साथ-साथ उन्हें भेजी जाने वाली फाइलों पर हस्ताक्षर तक नहीं किए जाते। उन्हें कैबिनेट नोट कैनिबेट मीटिंग के बाद भेजे जाते हैं। इन सारी गैरकानूनी गतिविधियों को देखते हुए इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…