Featured राजस्थान क्राइम

लाखों के गहने व नकदी लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन, डेढ़ माह पहले हुई थी शादी

looteri-dulhan जोधपुरः राजस्थान के जोधपुर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां शादी के डेढ़ माह बाद एक लुटेरी दुल्हन (bridal) लाखों के गहना व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गई। दरअसल पीडित ने छत्तीसगढ़ की एक युवती (looteri dulhan) के साथ इस साल जनवरी में शादी की थी। सुबह जब घरवाले उठे तो पता चला कि दुल्हन गहनें और नकदी के साथ गायब है। आशंका है कि वह किसी परिचित या अज्ञात वाहन में बैठक फरार हो गई है। पीडित ने एजेंट के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि घाटना गोयलों की ढाणी सूरसागर की है। यहां के निवासी महेंद्र सिंह की तरफ से एक मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि पीडित अपनी शादी के शादी एजेंट कलाल कॉलोनी निवासी संपतसिंह आदि से संपर्क किया था। तब संपत ने उसे शादी करवाने के लिए छत्तीसगढ़ की युवती की तस्वीर दिखाई और शादी के लिए तीन लाख रुपये मांगे गए थे। परिवार वालों के अनुसार उन्हें लडक़ी पसंद आने पर 19 जनवरी 23 को शादी करवा दी। ये भी पढ़ें..Pakistan: पूर्व प्रधानमंत्री को मिली राहत, कोर्ट ने तीन मामलों में दी अंतरिम जमानत शादी के बाद लडक़ी को परिवार वालों ने अपनी तरफ से सोने का मंगलसूत्र, कानों के टोप्स, एक मोबाइल एवं 20 तोला वजनी चांदी के आइटम दिए थे। लडक़ी डेढ़ माह तक साथ रहीं। लेकिन मंगलवार को सुबह घरवाले उठे तो वह नहीं थी। इसकी आस पास तलाश की गई मगर उसकी पत्नी का पता नहीं चला। बाद में घर में गहनें नगदी चेक किए तो पता लगा कि वह गहनों के साथ 50 हजार की नगदी भी ले गई है। पीडि़त पति ने आशंका जताई कि वह किसी परिचित या अज्ञात वाहन में बैठकर भागी है। सूरसागर थाने में उसने अब दलाल संपतसिंह के अलावा विक्रसिंह एवं एक महिला के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। जिसमें धोखे से शादी का करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश के साथ आरोपियों से भी तफ्तीश में जुटी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)