Monday, March 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNew Delhi : चाइनीज ऐप से लोन देने के बहाने की करोड़ों...

New Delhi : चाइनीज ऐप से लोन देने के बहाने की करोड़ों की लूट, पुलिस ने आरोपियों पर कसा शिकंजा

New Delhi : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो चाइनीज ऐप के जरिए लोगों का डाटा लेकर उन्हें लोन दिलाती है , और फिर लोन लेने वालों को ब्लैकमेल कर करोड़ों की ठगी करते थे। दरअसल, पुलिस इस ने कई दिनों से वांक्षित चल रहे अपराधी को पकड़ने के लिए 5,000 रुपए का इनाम भी रखा था।

फर्जी लोन देने वाला आरोपी गिरफ्तार   

बताया जा रहा है कि, 7 अगस्त को सेक्टर-63 थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सिद्दार्थ ओझा को गिरफ्तार किया, जो अपने गैंग के अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित करता था। चाइनीज लोन ऐप के माध्यम से लोगों का डाटा कलेक्ट करके लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करता था। इस आरोपी को नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में अखिलेश की इस बात पर भड़के अमित शाह…हुई तीखी नोकझोंक

पुलिस ने दी मामले की जानकारी   

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, आरोपी अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर चाइनीज लोन ऐप के लिए कलेक्शन का काम करता था। चाइनीज लोन ऐप से रोजाना मिलने वाले डाटा के अनुसार पीड़ितों के वॉट्सएप नंबर पर कॉल करता था। आरोपी लोन लेने वालों से कर्ज की रकम से डेढ़ गुना ज्यादा रुपए वसूलता था। वह पीड़ितों के वॉट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो और मैसेज भेजता था। रुपए नहीं देने की बात पर पीड़ित के परिवार के लोगों और दोस्तों को भी प्रताड़ित करता था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें