पटना : बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में सोमवार को लूटपाट (loot) के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों की पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नटवर वीरबल गांव के नागेन्द्र यादव का पुत्र सोनू यादव सोमवार को अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सहादरा गांव के समीप एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी बाइक लूटने (loot) का प्रयास किया। सोनू के विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..सीएम खट्टर ने कहा- ई-ऑक्शन पॉलिसी में गुरुग्राम से हुई सबसे…
इस बीच, शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंचे और भाग रहे दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पिटाई से एक बदमाश की मौत हो गई। इस बीच, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह एक बदमाश को ग्रामीणों के चंगुल से छुडाकर घायल अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया।
मांझी के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतक बदमाश की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)