दिल्ली-मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, जल्द चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें

27
ट्रेन

लखनऊः होली के त्योहार पर दिल्ली-मुंबई और दक्षिण भारत सहित कई अन्य राज्यों से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ सहित सभी रेल मंडलों से सबसे अधिक वेटिंग वाले स्टेशनों का ब्योरा (डिटेल) मांगा है। इसी आधार पर जल्द ही होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन ने होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गरजीं सीएम ममता बनर्जी, बोलींः भाजपा की हार तय

जल्द चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली से लखनऊ, मुंबई से लखनऊ होकर गोरखपुर और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही स्पेशल ट्रेनें घोषित की जाएंगी। होली के त्योहार पर दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत सहित कई अन्य राज्यों से लखनऊ आने वाली नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। इस वजह से यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ सहित सभी रेल मंडलों से सबसे अधिक वेटिंग वाले स्टेशनों की डिटेल मांगी है। इसी आधार पर रेलवे बोर्ड जल्द ही होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा करेगा।

लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रेलवे ने आनंद विहार और दिल्ली से लखनऊ होकर बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इसी तरह से एक स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चल सकती है। इसका रूट और टाइम जल्द ही तय हो सकता है। इसके अलावा लखनऊ से मुम्बई के लिए एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन होली से पहले और बाद में तीन फेरों के लिए रेलवे चला सकता है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की रिपोर्ट तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने लखनऊ सहित सभी रेल मंडलों को खाली पड़े रैक को तैयार करने के आदेश दिए हैं। ताकि होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)