देश Featured

लोकसभा अध्यक्ष ने की 'सुरक्षा में चूक' पर चर्चा, सभी दलों के नेताओं से मांगे सुझाव

loksabha-speaker-talk-to-all-party-leader    नई दिल्लीः लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर स्पीकर ओम बिरला (Loksabha speaker Om Birla) ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई और नेताओं से उनकी राय और सुझाव मांगे। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा कि हमने स्पीकर के सामने सुरक्षा चूक से जुड़े कई मुद्दे उठाए। इसमें दर्शक दीर्घा के लिए पास जारी करना, 13 दिसंबर को हमले की धमकी, संसद की सुरक्षा से संबंधित रिक्तियां और नई संसद में प्रवेश और निकास जैसे मुद्दे शामिल थे।

हमले को किया गया नाकाम

विपक्ष ने सख्त सुरक्षा प्रावधानों की मांग की और यह भी अनुरोध किया कि मीडियाकर्मियों और दर्शकों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने सभी की बातों को ध्यान से सुना और सुरक्षा का आश्वासन दिया। इससे पहले सदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरी घटना पर चिंता जताई और इसे गंभीर घटना बताया। उन्होंने सदस्यों और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता की सराहना की और कहा कि उन्होंने उन्हें पकड़ लिया और आज के दिन, जो संसद पर हमले की बरसी है, एक और हमले को नाकाम कर दिया। बिरला ने आश्वासन दिया कि इस गंभीर घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और निष्कर्ष के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh CM Oath Ceremony : विष्णुदेव साय ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अरुण साव व विजय शर्मा बने उपमुख्यमंत्री उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उस वक्त सवाल खड़े हो गए, जब संसद की दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सदन में कूद गए और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इन लोगों ने स्मोक कैंडल जलाईं, जिसके बाद पूरी लोकसभा में धुआं ही धुआं दिखने लगा। फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)