राजस्थान

लोकसभा चुनाव से पहले 500 करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त

rajasthan-crime

Rajasthan crime: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से निर्वाचन विभाग के निर्देश पर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा अब तक मादक पदार्थ (ड्रग्स), शराब, कीमती धातुएं, मुफ्त वस्तुएं और अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। अवैध नकदी का आंकड़ा 510 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यह आंकड़ा साल 2019 में चुनाव आचार संहिता के दौरान हुई जब्ती से 992 फीसदी ज्यादा है।

अब तक 510 करोड़ की जब्ती

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्ष में 75 दिन की आचार संहिता के तहत 16 मार्च 2024 से अब तक मात्र 20 दिन में 510 करोड़ रुपये की जब्ती की गयी। साल 2019 में कुल 51.42 करोड़ रुपये का सामान, अवैध नकदी और शराब आदि जब्त किया गया।

यह भी पढ़ेंः-भ्रम और झूठ का पुलिंदा है कांग्रेस का घोषणा पत्र, लगी विदेश की तस्वीर: सुधांशु त्रिवेदी

गुप्ता ने कहा कि इस साल आचार संहिता लागू होने के बाद से लगभग 28.78 करोड़ रुपये नकद, 57.55 करोड़ रुपये की दवाएं, लगभग 31.27 करोड़ रुपये की शराब और 33.10 करोड़ रुपये की सोने और चांदी जैसी कीमती धातुएं जब्त की गई हैं। रहा है। इसके अलावा 358.82 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री और 95 लाख रुपये से अधिक की मुफ्त वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।

पाली में सबसे ज्यादा जब्त हुआ सामान

जिलेवार आंकड़ों के मुताबिक पाली में सबसे ज्यादा 27.84 करोड़ रुपए का सामान जब्त हुआ है। अन्य जिलों में, दौसा 26.63 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती के साथ दूसरे स्थान पर, उदयपुर 25.42 करोड़ रुपये की वस्तुओं के साथ तीसरे स्थान पर और जोधपुर 23.24 करोड़ रुपये की वस्तुओं के साथ चौथे स्थान पर रहा। आचार संहिता लागू होने के बाद से चूरू, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर और नागौर जिलों में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जब्त की जा चुकी है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त वस्तुओं के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं। इन जांच एवं निगरानी एजेंसियों एवं विभागों द्वारा पूरे प्रदेश में कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा किसी भी संदिग्ध मामले पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)